मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 58वीं बैठक में शामली को अलग प्राधिकरण बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा भारत सरकार की अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत कांधला, बुढ़ाना, और खतौली की महायोजना बनाए जाने संबंधी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। वहीं जनपद मुजफ्फरनगर में 800 सीट वाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराने के लिए पुनरीक्षित बजट एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। शामली प्राधिकरण गठन को लेकर शासन स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सहारनपुर मंडलायुक्त के सभागार में मंडलायुक्त डा. रुपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर 12 बजे से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 58वीं बोर्ड बैठक शुरू हुई। इसमें डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्र, प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव कुंवर बहादुर सिंह, ...