शामली, मई 26 -- शासन के निर्देश पर कैराना महायोजना 2031 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इस ड्राफ्ट को शामली महायोजना में शामिल कर शामली और कैराना की संयुक्त महायोजना होगी। कैराना महायोजना पर एमडीए ने 27 मई तक आपत्तियां मांगी है। इन आपत्तियों पर निस्तारण के लिए 29 मई में सुनवाई होगी। इसके बाद इसे बोर्ड की अनुमति के बाद शासन को भेजा जायेगा। शासन से शामली कैराना महायोजना को स्वीकृति प्रदान की जायेगी। तीन साल अधिक समय हो गया है लेकिन शामली महायोजना 2031 अभी तक भी अस्तित्व में नहीं आयी है। जबकि इसके साथ ही एमडीए ने मुजफ्फरनगर महायोजना पर काम प्रारंभ किया था। इससे शासन से स्वीकृति भी मिल चुकी है लेकिन शामली महायोजना की प्रक्रिया में रोडे ही अटकते रहे। एमडीए ने पहले महायोजना का प्रारुप तैयार कर लिया। इस पर आपत्तियां मांग ली गई थी लेकिन इसके साथ...