कौशाम्बी, मार्च 12 -- शामली जनपद के एक हिस्ट्रीशीटर को सोमवार की शाम कड़ा धाम क्षेत्र के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर तमंचे का प्रदर्शन भारी पड़ गया। उस पर आरोप है कि वह धाम क्षेत्र में बार-बार शर्ट उठाकर श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बीच कमर में खोंसे तमंचे को दिखाकर भयभीत कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी ने वायरलेस सेट पर संदेश प्रसारित कर दिया। इसके बाद हरकत में आई कड़ा धाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम भी आम दिनों की तरह कड़ा के कुबरी व वृंदावन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। राजा जयचंद के किला में भी पर्यटक घूम रहे थे। दर्शन-पूजन करने वालों का कड़ा स्थित माता शीतला माता मंदिर में तांता लगा था। इसी बीच शामली जिले के कंधला था...