मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- श्री राम कॉलेज मे जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा कैंपस का अवलोकन किया और आधुनिक शैक्षणिक वातावरण को देखकर उत्साहित एवं प्रसन्न दिखाई दिए। भ्रमण के दौरान शरद कौशिक (प्रवेश विभाग) ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की शिक्षा एवं करियर विकल्पों के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उनके विचारों से विद्यार्थियों ने न केवल नई जानकारियाँ प्राप्त कीं, बल्कि आत्मविकास के प्रति नई प्रेरणा भी महसूस की। इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज से शिक्षकगण लवी जैन, पूजा मित्तल, इंदु शर्मा, रूपल जैन, सलोनी उपस्थित रहे। श्री राम कॉलेज की ओर से डॉ. सौरभ मि...