शामली, जुलाई 29 -- डीआईओएस के निर्देशानुसार इंस्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन सहारनपुर के राजकीय इंटर कॉलेज, नेहरू मार्केट में किया गया। इस अवसर पर सहारनपुर मंडल के विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने विज्ञान और नवाचार पर आधारित कुल 102 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में शामली स्थित सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों लक्ष्य और धैर्य गर्ग द्वारा प्रस्तुत 'स्मार्ट टैप 2.0 मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। विज्ञान शिक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तैयार किया गया यह प्रोजेक्ट निर्णायकों की विशेष सराहना का पात्र बना। 'स्मार्ट टैप 2.0 एक उन्नत वॉशबेसिन प्रणाली है, जो एक बार उपयोग किए गए पानी को फिल्टर कर दोबारा उपयोग करने की क्षमता रखती है। इसके अतिरि...