शामली, जुलाई 23 -- शामली निवासी विनोद उर्फ भोले की उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पारुल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। हादसा उस समय हुआ जब दोनों दंपती बाईक से बद्रीनाथ यात्रा पर जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के बडी माता मंदिर पंसारियान निवासी 26 वर्षीय विनोद अपनी पत्नी पारुल के साथ बाईक से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह करणप्रयाग के निकट पहुंचे तो उनकी बाईक की टक्कर एक बोलेरो गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी खाई में जा गिरे। हादसे में विनोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पारुल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनके दोनों पैर टूट गए हैं। विनोद का शव मंगलवार की शाम उनके घर पहुंचा तो परिव...