शामली, अगस्त 2 -- नगर के चौधरी चरण सिंह कॉलोनी निवासी अर्चित चौधरी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में प्लाटून कमांडर के रूप में अपने चयन से जनपद का नाम रोशन किया है। अर्चित ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग कॉलेज में 11 माह का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इसके उपरांत आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट परेड) में उन्हें विधिवत प्रमाणपत्र प्रदान कर प्लाटून कमांडर घोषित किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान जैसे ही अर्चित के कंधे पर स्टार लगाए गए, उनके पिता डॉ. ओमपाल सिंह तथा अन्य परिजन खुशी से झूम उठे। समारोह में अर्चित की बड़ी बहनें, डॉ. संध्या और प्रियंका भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने छोटे भाई को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। समारोह के पश्चात रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सीआरपीएफ की वर्...