शामली, नवम्बर 17 -- किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश व सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के सहयोग से खेलो इंडिया अस्मिता वूमेंस किकबॉक्सिंग लीग 2025 के लिए उत्तर प्रदेश की टीम के चयन के लिए किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन 15 व 16 नवंबर को सुभारती विश्वविद्यालय में किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ो महिला खिलाड़ियों ने सहभागिता की। चयनित खिलाड़ियों को आगामी होने वाली नॉर्थ जोन खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन किकबॉक्सिंग लीग जो जम्मू में 15 से 18 जनवरी 2026 को होगी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में स्थान मिल गया है। शामली जिले से पांच महिला खिलाड़ियों ने इस चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमें से आलिया खान ने -50 भारवर्ग जूनियर कैटेगरी व आन्या सिंघवाल ने -50 भारवर्ग सब जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक, और झानवी गर्ग...