शामली, मई 30 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में शामली जनपद की शिक्षिका पुनम कुमारी तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया है। प्राथमिक विद्यालय मखमूलपुर, कांधला की शिक्षिका पूनम तोमर ने लखनऊ स्थित कावेरी सभागार में 13 से 16 मई, 2025 के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जनपदों से चयनित पुरुष एवं महिला शिक्षकों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी और रुचिकर बनाने के लिए आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) व नवीन तकनीकी विधाओं का प्रस्तुतीकरण करना था। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता, नवाचार, शिक्षण में तकनीक के प्रयोग और प्रभावशीलता ...