शामली, अगस्त 11 -- क्षेत्र के गांव लिलोन की बेटी चंचल जैन ने अपनी मेहनत, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के बल पर मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजकुमार जैन और रितिका जैन की सुपुत्री चंचल ने यह मुकाम आसान रास्ते से नहीं, बल्कि संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद हासिल किया। चंचल जैन ने बताया कि के पिता का किराना दुकान से छोटा-सा व्यवसाय ही परिवार की आर्थिक रीढ़ था। पिछले छह वर्षों से अधिक के शिक्षण अनुभव में चंचल ने भारतीय सेना में फ्रेंच भी पढ़ाया है, जिससे उन्हें अनुशासन और समर्पण का गहरा अनुभव मिला। वर्तमान में वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होने बताया कि चंडीगढ में एफएसआईए द्वारा ब्यूटी पेंजेंट फोरेवर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पूरे देश से करीब 200 से अधिक मॉडल ने प्रतिभाग किया।...