शामली, नवम्बर 20 -- शहर की हवा गुरुवार को बेहद प्रदूषित हो गई, जिससे आम लोगों के साथ-साथ बीमार व्यक्तियों को भी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को शामली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया, जो इस माह का अब तक का सबसे अधिक और अत्यंत खराब श्रेणी में माना जाता है। गुरूवार को प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सुबह से ही लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं महसूस होने लगीं। सड़क और हाईवे पर पैदल चलने वालों तथा दोपहिया वाहन चालकों को धुएं और धूल की वजह से काफी दिक्कतें हुईं। चिकित्सकों ने ऐसे मौसम में खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एक्यूआई का 300 से अधिक होना अस्थमा, हृदय रोग और श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद हानिकारक है। डॉक्टरों ने...