शामली, दिसम्बर 16 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली के जंगल में पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। एडिशनल एसपी के अनुसार इनामी बदमाश सुशील निवासी गांव बधेव थाना आदर्श मंडी पर कांधला और आदर्श मंडी थानों में ट्रैक्टर चोरी, जानलेवा हमले सहित गंभीर मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...