शामली, सितम्बर 19 -- झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर रजाक नगर के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दंपति के साथ तमंचे से आतंकित कर मारपीट कर लूट की घटना कर सनसनी फैला दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर जनपद के गांव लोई थाना फुगाना निवासी अबरार पुत्र सैयद हसन अपनी पत्नी व साली के साथ गांव भड़ी में अपनी ससुराल आया था। बाइक से गांव लौटने के दौरान गांव रजानगर के पास पीछे से आए तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार के साथ मारपीट की और अबरार की साली के कानों से सोने के टॉप्स व गले का लॉकेट, पत्नी से सोने के कुंडल और अबरार से दो हजार रुपये की नकदी लूट ली। मारपीट तथा लूटपाट कर तीनों बाइक सवार बदमाश शामली की ओर फरार हो गए। सूचना पर पु...