शामली, नवम्बर 11 -- कांधला। नगर में एक शादीशुदा पड़ोसी युवक ने प्रेम की हदें पार करते हुए हल्दी रस्म के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों को गोली मारने की धमकी दी। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है। मोहल्ला मौलानान निवासी एक परिवार की बेटी का निकाह मुजफ्फरनगर के तितरो में तय है। पीड़िता की मां ने कांधला थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी सादिक उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन पहले से शादीशुदा है और उनके घर आता-जाता रहता था। सोमवार को हल्दी का कार्यक्रम था, जिसमें बेटी के ससुराल पक्ष के लोग आ रहे थे तभी सादिक ने अपनी गाड़ी ससुराल पक्ष की गाड़ी के सामने रोक ली और बारात लाने पर जिसके सिर पर सहरा होगा, उसे गोली मार दूंगा कहते हुए तमंचा तान दिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत कांधला थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की त...