शामली, अक्टूबर 8 -- झिंझाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर ट्यूबवेल पर घेराबंदी के दौरान मंगलोरा में सजायाफ्ता जयवीर की हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हत्यारोपी घायल हो गया जिसको पुलिस ने अस्पताल भिजवाया गया। मंगलवार रात दभेड़ी के जंगल में मुखबिर की सूचना पर मंगलोरा हत्याकांड में फरार चल रहे हत्यारोपी छोटू उर्फ राहुल के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें हत्यारोपी छोटू द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में छोटू गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। छोटू ने गांव मंगलोरा में चार दिन पहले जयवीर की गोली मारकर हत्या की थी। छोटू...