शामली, जुलाई 23 -- शामली, संवाददाता। बुधवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़िये की बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है। बुधवार को हरियाणा निवासी कांवड़िये बाइक से हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे थे। बताया जाता है कि जब वह शहर के गुरुद्वारा तिराहा स्थित धीमानपुरा फाटक पर पहुंची तो एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कांवड़िये कुछ कर पाते बाइक में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी अन्यथा कांवड़ मार्ग पर कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी...