शामली, मई 12 -- सोमवार सवेरे दुकान खोलते ही व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया। रंगदारी न दिए जाने पर व्यापारी व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रंगदारी की चिट्ठी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रंगदारी की चिट्ठी मिलने से व्यापारी में दहशत है। दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक स्थित प्रिया मोबाइल के संचालक सुमित बंसल सवेरे करीब 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें कंप्यूटर से टाइप की गई रंगदारी की चिट्ठी प्राप्त हुई। इसमें बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। बदमाश द्वारा व्यापारी से रंगदारी न दिए जाने पर बच्चों और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। व्यापारी को रंगदारी की चिट्ठी मिलने की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। सूचना प...