शामली, नवम्बर 5 -- एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लोग डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो थानाभवन क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता है, हमलावरों के पैर पकड़ता है, लेकिन इसके बावजूद उसे पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। युवक की दर्दनाक चीखें सुनकर भी हमलावरों का दिल नहीं पसीजता और वे लगातार उसकी पिटाई करते रहते हैं। इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी थानाभवन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं था, लेकिन वीडियो...