शामली, जनवरी 23 -- थानाभवन। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की गई है। थानाभवन क्षेत्र के गांव मोर माजरा निवासी कपिल कश्यप से 19 जनवरी को शुगर मिल में जाते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में थाना भवन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र यादव व थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत की टीम ने गुरुवार देर रात बदमाशों को घेर लिया। पुलिस ने मसाबी रोड स्थित मुल्लापुर तिराहे के पास मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उनकी पहचान कस्बा तीतरों जनपद सहरानपुर के रूप में हुई। मौके का फायदा उठाकर एक अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस सहित लूटी ...