शामली, सितम्बर 9 -- कांधला। पुलिस व एसओजी टीम की दो शातिर बदमाशों से आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ कैराना मार्ग स्थित आल्दी पुलिया के पास हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक निवासी छुटमलपुर जनपद सहारनपुर और साजिद निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी कांधला कस्बे के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर एसओजी और थाना कांधला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जैसे ही बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई।उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें धर दबोचा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों के आपर...