शामली, सितम्बर 28 -- कैराना। चेकिंग के दौरान पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक गोतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, बाइक व मीट बरामद किया है। शनिवार रात करीब दस बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पानीपत की ओर से गोतस्कर आ रहे हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामड़ा बाईपास के निकट सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक व स्कूटी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए रामड़ा रोड पर फरार होने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शानू उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला आलकलां पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से ...