शामली, अगस्त 23 -- कांधला। कांधला नाला पटरी मार्ग स्थित माइनर की दुर्दशा ने क्षेत्र के किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बीते एक माह में यह माइनर तीसरी बार टूटी, जिससे किसानों की धान, ज्वार, गन्ना व अन्य खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। किसानों का आरोप है कि विभाग द्वारा मरम्मत में केवल लीपापोती की जाती है, जिससे माइनर स्थायी रूप से ठीक नहीं हो पा रही। माइनर टूटने के कारण तेज बहाव का पानी खेतों में घुस गया, जिससे फसलें खराब हो गईं। इस पर नाराज किसानों ने मौके पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। किसानों ने मांग की कि माइनर की स्थायी मरम्मत कराई जाए और नुकसान की भरपाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान जयवीर सिंह, यशवीर, अक्षय, अंकित, संजीव, पप्पू, बादशाह, रविंदर और अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...