शामली, अक्टूबर 4 -- कैराना। प्रेमी संग पत्नी के फरार होने पर पति अपने चार बच्चों संग यमुना में कूद गया। यमुना में कूदने से पहले उसने वीडियो बनाई और उसे अपनी बहन को भेजा जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी एवं प्रेमी को बताया है। कहा कि सात माह से इन दोनों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है। पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर वह बच्चों के साथ यह कदम उठा रहा है। घटना का पता लगने के घंटों बाद भी सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया है। हालांकि, एसडीएम एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कैराना के मोहल्ला अफगानान के मूल निवासी और वर्तमान में मोहल्ला खैलकलां निवासी 38 वर्षीय सलमान अपने चार मासूम बच्चे 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय बेटे आयान और मात्र आठ माह की इनायशा को लेकर पुराने पुल से यमुना नदी में कूद गया। कूदने से पहले उसने वीडियो बनाई ...