शामली, सितम्बर 13 -- शामली। शामली कोयवली पुलिस के साथ बाईपास पर बलवा के समीप हुई मुठभेड़ में एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। गोतस्कर से तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर गांव बलवा के खेतों में कटान करने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। तस्करों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोतस्कर नावेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम खेड़ी करमू शामली घायल हो गया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेज दिया है। उसने अपने दोनों साथियों के नाम शहजाद और आशिफ गांव तीमर्शा बताया। नवेद से तमंचा, खोखा, दो कारतूस, पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं। नावेद पर गोतस्करी और अवैध हथियार रखने के कई मामले पहले भी दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...