मेरठ, सितम्बर 26 -- शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव काबड़ौत पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी घायल हो गया। आरोपी ने गुरुवार दोपहर शामली में बुढ़ाना मोड़ के पास छेड़छाड़ की थी। बहावडी के अजय ने आज करीब साढ़े तीन बजे बुढ़ाना मोड़ बस स्टैंड पर महिलाओं व एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी। आरोप है कि विरोध करने पर उसने मारपीट की। इसमे छात्र का एक कुंडल भी कहीं गिर गया। उसके बाद लड़की की मां ने थाना कोतवाली शामली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस जांच में जुटी तो रात करीब नौ बजे मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि अजय निवासी बहावड़ी काबड़ौत पुल के पास है। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह गांव जंगल की तरफ भागा। पुलिस के रोकने पर उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर पर गोली मारकर पकड़ लिया। उसको जिला अस्पताल में भर...