शामली, नवम्बर 11 -- झिंझाना। दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके में झिंझाना कस्बे के रहने वाले कॉस्मेटिक दुकान संचालक 18 वर्षीय नौमान की मौत हो गई, जबकि उसका तहेरा भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार नौमान सोमवार को अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने दिल्ली गया था। बताया कि पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद वह सड़क पार कर रहा था, तभी धमाका हुआ और वह इसकी चपेट में आ गया। नौमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अमन को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...