शामली, नवम्बर 8 -- कांधला। क्षेत्र में बुढ़ाना रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल छा गया। बुढ़ाना रोड पर मंदिर के पास शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुराल से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे में तीन मजदूर इसके नीचे दब गए। वहीं सड़क पर भारी जाम लग गया। घायलों की पहचान सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंजौरा निवासी मेहताब, मोनू और भूरा के रूप में हुई है। ये तीनों थाने में चल रहे निर्माण कार्य पर मजदूरी कर रहे थे। मेहताब ने बताया हम ट्रेन से कांधला आए थे और पैदल थाने की ओर जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर पलट गया और हम तीनों इसके नीचे दब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने हाथों से पुराल हटाकर ...