शामली, अगस्त 16 -- जलालाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर लड्डू गोपाल की भव्य पालकी शोभायात्रा नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई। शनिवार सुबह सात बजे लडडू गोपाल की पूजा अर्चना के उपरान्त प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसका शुभारंभ समाजसेवी अवनीश आहुजा एवं सुभाष शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जगह-जगह लड्डू गोपाल की आरती उतारी गई। पाल धर्मशाला मोहम्मदी गंज चौराहे व प्रताप नगर में काफी ऊंचाई पर गोविंदा बने युवाओं द्वारा मानव पिरामिड बनाते हुए दही हांडी फोड़कर जमकर गुलाल उड़ाया। शोभायात्रा नगर के आर्यनगर, मोतीबाजार, बोहरान, मुख्य बाजार, प्रताप चौक, गांधी चौक आदि मार्ग से होते हुए वापस राम मंदिर पर संपन्न हुई जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा लड्डू गोपाल को भव्य तरीके से सजाये गये पालने मे बैठाया व आरती की गई। सुरक्षा व्य...