शामली, जुलाई 19 -- थानाभवन। नगर के व्यापारी के फोन पर आई कॉल ने होश उड़ा दिए। बताया कि उसके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। उसके खाते में जमा रकम गैरकानूनी है। सभी रकम भारत सरकार के खाते में तुरंत जमा करें अन्यथा अरेस्ट वारंट जारी होगा। फोन पर आए लिंक को जैसे ही व्यापारी ने खोला तो खाते से लगभग Rs.5000 रुपये की रकम उड़ा ली गई। पीड़ित व्यापारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विष्णु स्वरूप पुत्र विशंभर सहाय की नगर के पुरानी घास मंडी में बुक सेलर की दुकान है। उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। इसमें कहा कि तुम पर कई आपराधिक मामले हैं तथा खाते में जो पैसा जमा है वह गलत तरीके से कमाए गए हैं। अगर पैसे भारत सरकार के खाते में अभी ...