शामली, अक्टूबर 11 -- कांधला। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास स्थित खेत में ट्यूबवेल पर 62 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना तुरंत वार्ड सभासद जुनैद मुखिया ने पुलिस को दी। सभासद के अनुसार वृद्ध पिछले लगभग दो माह से कस्बे में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था। शनिवार सुबह के समय उसका शव ट्यूबवेल पर पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस फिलहाल वृद्ध की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वृद्ध कस्बे का निवासी नहीं था और बाहर से आकर यहां रह रहा था। स्थानीय लोग उसे खाने-पीने की चीजें दिया करते थे। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर...