शामली, अक्टूबर 12 -- शामली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई। परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले ही अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सघन तलाशी लेकर उन्हें अंदर भेजा गया। प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:00 बजे तक चली। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। 5668 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...