शामली, दिसम्बर 3 -- गांव भूरा के जंगल में गन्ने के खेत में एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को गांव भूरा के जंगल में किसान पवन शर्मा के गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पास ही तमंचा भी पड़ा था। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए शव की शिनाख्त के प्रयास किए, जिस पर शिनाख्त परवेज निवासी गांव राणा माजरा थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा के रूप में हुई। उधर, एएसपी सुमित शुक्ला फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी का कहना है कि जिस तमंच...