शामली, अगस्त 15 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी से लापता 14 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान भाइयों ने 14 वर्षीय किशोरी द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसके शव को छिपाकर पूर्वी यमुना नहर के निकट डालने का खुलासा किया है। 12 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी निवासी कपिल पुत्र मुन्ना ने पुलिस को तहरीर देते हुए 14 वर्षीय छोटी बहन के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार रात पूर्वी यमुना नहर के निकट से किशोरी का शव बरामद हुआ था। शव को कब्जे लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने घटना के संबंध में तत्काल कार्रवा...