शामली, नवम्बर 7 -- कांधला। कांधला ब्लॉक परिसर में खड़ी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की सरकारी गाड़ी में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ब्लॉक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बीडीओ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब ब्लॉक परिसर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो गाड़ी में आग की लपटें दिखाई दीं। आनन-फानन में सूचना दी गई और दमकल की मदद से आग बुझाई गई। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। बीडीओ ने कहा घटना संदिग्ध है। जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम और पुलिस को सूचित किया गया है। उधर, ब्लॉक कर्मचारियों का कहना है कि गाड़ी हाल ही ...