शामली, जनवरी 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की कबाड़ी बाजार में एक बार फिर साधु-संतों ने एक गारमेंट की दुकान को मंदिर की प्रॉपर्टी बताते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। दुकान पर कब्जे को लेकर पूरा शहर एक बार फिर गरमा गया है। वहीं साधु संत दुकान पर बैठ गए। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे दुकानदार के परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी देकर शांत किया। वहीं पुलिस गारमेंट दुकान संचालक आशु को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। साधु संतों ने बताया कि उक्त दुकान भैरव मंदिर की प्रॉपर्टी है जिस पर बिना किराया दिए दुकानदार दुकान पर कब्जा किए हुए हैं। जबकि दुकानदार आशु ने बताया कि उसका कोर्ट में विवाद चल रहा है। जिस पर स्टे लिया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...