घाटशिला, नवम्बर 8 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेड़ुआ पंचायत अंतर्गत शामडिंगा गांव के फुटबॉल मैदान में धरती आवा भगवान बिरसा मुंडा क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र सहित आसपास के गांवों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के युवा नेता ऋषि षाड़ंगी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान क्लब की ओर से उन्हें माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।उद्घाटन मैच धानघोरी एफसी और पश्चिम बंगाल नरदा एफसी के बीच खेला गया, जिसमें धानघोरी एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।इस अवसर पर...