नई दिल्ली, मार्च 11 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की जमकर अटकलें लग रही थीं। हालांकि, रोहित ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल के बाद सभी अटकलों पर विराम लग दिया। उन्होंने कहा कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर धांस बयान दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को कब रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए? रोहित के फिलहाल रिटायर नहीं होने से योगराज सिंह बेहद खुश हैं। योगरान भारत के लिए 6 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने एएनआई से कहा, ''सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा रिटायर नहीं ह...