चाईबासा, दिसम्बर 30 -- गुवा। सेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने तथा उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शाबाश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को गुवा सेल क्लब में एक गरिमामय समारोह के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्पादन कार्य में बेहतर योगदान देने वाले तथा पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करने वाले सेल कर्मियों एवं अधिकारियों को मानव संसाधन के मुख्य महाप्रबंधक धीरेंद्र मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मानित किए गए कर्मियों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेल एक महारत्न कंपनी है और इसकी सफलता के पीछे हर कर्मचारी और अधिकारी की मेहनत, समर्पण और टीम भावना का बड़ा योगदान ...