लखनऊ, जनवरी 29 -- रहीमाबाद में मंगलवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी पर हमला कर दिया। तमंचे की बट मार कर व्यापारी से 20 हजार रुपये लूट कर बदमाशा भागने लगे। घायल होने के बाद भी व्यापारी ने साहस नहीं छोड़ा। शोर मचाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। साथी के पकड़े जाने पर दो बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल भाग निकले। व्यापारी की गिरफ्त में आए लुटेरे को ग्रामीणों ने पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया। दुकान बंद कर लौट रहे थे घर तेरवा निवासी मो. अम्मार गाजी की कैथुलिया गांव में सीमेंट की दुकान है। मंगलवार रात करीब सात बजे दुकान बंद कर वह घर लौट रहे थे। अम्मार के मुताबिक दुकान से चंद कदम दूर बाइक सवार तीन बदमाश आ धमके और बैग छीनने लगे। अम्मार के विरोध करने पर उन्हें पीट दिया। इस बीच एक बदमाश ने सिर पर तमंचे की बट मार दी। वह लहूलुहान...