चतरा, अक्टूबर 25 -- टंडवा निज प्रतिनिधि शहर के एक शापिंग डीवीडी माल के चेंजिंग रूम में गुपचुप तरीके से एक सेल्समैन द्वारा मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने के प्रयास में पुलिस ने दूकान के सेल्समैन धीरज गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। बताया गया यह घटना गुरुवार की शाम तब खुला जब उक्त छोटी माल में कुछ लड़कियां चेंजिंग रूम में नये कपड़े बदलना चाह रही थी। इधर दूकान के मालिक दीपक गुप्ता के ब्यान पर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें सेल्समैन आरोपी बना है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम छह बजे कुछ परिजन कपड़ा खरीदने उक्त छोटी मॉल गये हुए थे। इसी दौरान चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलने से पूर्व एक युवती को कुछ शक हुआ। तो उसने खोजबीन की तो रूम के उपरे हिस्से मे वीडीयो आन मोबाइल मिला। उक्त युवती ने मोबाइल को जब्त कर दूकान के मालिक से शिकायत की। दूकान...