अमरोहा, अगस्त 17 -- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांसद कंवर सिंह तंवर की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर पालिका में अध्यक्ष राजपाल सैनी व ईओ विजयपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी सभासद मौजूद रहे। बच्चों को उपहार भेंट किए गए। एचएसएस पब्लिक स्कूल में पुनीत अग्रवाल व राजीव अग्रवाल ने झंडा फहराया। रामसरन एवं सुशीला आनंद हाई स्कूल में अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा व प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना ने तिरंगा फहराया। श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केएन पब्लिक स्कूल, गोल्डन पेटल पब्लिक स्कूल, झम्मनलाल महाविद्यालय, सरदार बेगम मेमोरियल डिग्री कॉलेज, सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी, मनोटा के राजेंद...