सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आजादी के जश्न में खलल डालने की कोई जुर्ररत भी न कर सके इसे लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा के रखवाले दिन-रात चौकसी बरत रहे हैं। बगैर जांच के किसी को भी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने ककरहवा बॉर्डर पर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया। शुक्रवार को देश अपनी आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाएगा। देश की आजादी में सीमा पार से आकर कोई शरारती तत्व अमन में खलल न डाल सके इसे लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ी दी गई है। सीमा के रखवाले एसएसबी जवान, बॉर्डर क्षेत्र के थानों के साथ खुफिया तंत्र भी सीमा पर नजर बनाए हुए है। परंपरागत मार्गों से आने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। उनकी व उसके सामानों की तलाशी के बाद आने का कारण पूछने के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा...