अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के भतीजे जनाबे कासिम की शहादत के गम में मेहंदी का शाही जुलूस अपनी पुरानी परंपराओं के साथ बरामद किया गया। मकबरा बहू बेगम से निकाले गए इस जुलूस में सैकड़ो जायरीनों ने शिरकत की और कर्बला में 13 बरस के शहीद कासिम की शहादत पर अपना नजराना ए अकीदत पेश किया। जुलूस के दौरान अंजुमन हैदरिया, इमामे जाफरिया, अंजुमन आबिदिया, अंजुमन ग़ुँचाए मजलूमिया और अंजुमन मासूमिया ने जुलूस में शामिल होकर नोहाखानी और सीनाजनी की। यह जुलूस मकबरा बहू बेगम से विगत डेढ़ सौ वर्षो से निकाला जा रहा है। लगभग 40 फीट लंबा और 15 फीट ऊंचा यह मेहंदी ताजिया अपनी अलग शान बिखेर रहा था। हरे रंग के इस मेंहदी ताजिए में अलम और छोटे-छोटे ताजिए कर्बला के शहीदों की याद ताजा कर रहे थे। जुलूस की जियारत के लिए भारी संख्या में शि...