अयोध्या, अगस्त 25 -- रौजागांव, संवाददाता। मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह का उर्स-ए-पाक शान ओ शोकत के साथ मनाया गया। उर्स में रुदौली व आसपास के क्षेत्रों के अलावा कई जनपदों व प्रदेशों के जायरीन बड़ी संख्या में शामिल हुए। मस्जिद अमीरी में सुबह आठ बजे से ही ईद मिलादुन्नबी का आगाज हुआ। इसकी सरपरस्ती अल्लामा हाजी अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हशमती ने और अध्यक्षता मौलाना नसीम ने की। हाफिज शेख अब्दुल्लाह रिजवी (कोपैपुरी) ने औलिया अल्लाह की शान व अजमत बयान की। अल्लामा अम्मार रजा हशमती ने अल्लाह व रसूल पर यकीन और उसके फायदे पर विस्तार से प्रकाश डाला। अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हशमती ने उर्स के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...