भभुआ, अगस्त 31 -- पेज चार की खबर शान्ति समिति की बैठक में कई विन्दुओ पर विचार विर्मश भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना में रविवार की देरशाम शान्ति समिति की बैठक में कई विन्दुओ पर विचार विर्मश किया गया। बैठक की अध्यक्षता अचंलाधिकारी पुरुषोतम कुमार व संचालन नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। जिसमें आगामी पांच सितम्बर को मो.पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूश की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था को दुरुष्त करने के लिए योजना तैयार किया गया। शहर में बिजली,पानी व बेहतर सफाई को ले सम्बधित पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया। बैठक में जदयू के उपाध्यक्ष अजय सिंह,उतम पटेल, अमजद अली, दीनानाथ गिरी, दिनेश गुप्ता, भानु पटेल सहित कई थे। फोटो परिचय 31-भभुआ-15-नगर थाना परिसर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में अफसर व गणमान्यजन चोरी की बाइक व एयरगन के सा...