पिथौरागढ़, मई 21 -- पिथौरागढ़। जनपद में शराब पीकर शान्ति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 138 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इसी दौरान थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के आणागांव निवासी मनोहर सिंह अन्ना को मन्दिर परिसर में लोगों से गाली गलौच, हल्ला गुल्ला कर परेशान किए जाने की शिकायत पर धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इधर थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले देवराज सिंह धामी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया । --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...