पिथौरागढ़, जून 20 -- पिथौरागढ़। जनपद में शराब पीकर यातायात नियमों की अनदेखी करने व हुड़दंग मचाने वाले 128 लोगों के विरूद्ध पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक विशन सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने पर पंकज कुमार,आंचल देवी, मीना देवी व अजय कुमार को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में एचसीपी गिरीश चन्द्र व पुलिस टीम ने क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पवन सिंह को धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...