रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के आरोपी में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात डायल 112 की कॉल कर गौरी विहार निवासी चम्पा पांडे ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना दी कि उनका पति दिनेश चंद्र पांडे शराब पीकर उनके और बच्चों से लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गुरुवार दोपहर दो बजे संजय नगर खेड़ा में लड़ाई-झगड़ा करने पर पुलिस ने गड्ढा कॉलोनी निवासी हिमांशु गुप्ता पुत्र बाबू राम और शिवनगर निवासी बृजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...