चतरा, जुलाई 1 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। सोमवार को थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर सफल विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदल राम ने किया जबकि संचालन सदर इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने किया। मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी,सांसद प्रतिनिधि आशीष कुमार, प्रमुख मनीषा कुमारी,थाना प्रभारी राकेश कुमार,सिंघानी मुखिया राधिका देवी, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा,पूर्व मुखिया मेघन दांगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान मुहर्रम के सभी समितियों के अध्यक्ष से रूठ चार्ट की चर्चा की गई इस दौरान सड़क पर पड़े गिट्टी,बालू, ईंट एवं मिट्टी उठाने की बात उठी। इस पर सदर इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मुहर्रम से पूर्व जल्द ही सड़क क्ल...