संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रही दुर्गा पूजा एवं आगामी विजयादशमी के पावन पर्व को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर रविवार को धनघटा थाना परिसर में प्रियम राजशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फ़ैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और एलर्ट है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग उक्त पावन पर्वों को शान्ति पूर्वक मनाएं। प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे ने उपस्थित लोगों से कहा कि मां दुर्गा की मूर्ति की ऊंचाई 6 फीट से अ...